बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ जमानिया के ग्रामीणों ने श्रीधाम वृंदावन से आए महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरी जी महाराज जूना कला का स्वागत शनिवार शाम पर 5:00 बजे जमानिया स्थित प्रसिद्ध संचालक स्वरूप सिंह महाराज सहित ग्रामीणों ने किया।