मोहनिया थाना क्षेत्र के सिंलौंधा के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से गुरुवार की दोपहर 3:30PM बजे एक महिला की मौत हो गई मृतक महिला की पहचान भभुआ थाना अंतर्गत कोहारी गांव निवासी अभिकांत पासवान की 27 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है।मृतक कोहारी से अपने मायके कोचस थाना अंतर्गत बाबू के बहुआरा जा रही थी,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा भभुआ।