उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत, फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभावी पैरवी और ठोस सबूतों के दम पर पुलिस ने गैंगस्टर सोनू उर्फ सिद्धू को अदालत से सज़ा दिलवाई है। यह मामला थाना शिकोहाबाद में दर्ज था, जिसमें सोनू उर्फ सिद्धू पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत आरोप लगाए गए थे।