बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने शनिवार की शाम साढ़े 05 बजे विधानसभा क्षेत्र कटंगी के अंतिम छोर पर स्थित अंबेझरी गांव पहुंचकर बाघ के हमले से मृत सेवकराम गोपाले के तीनों पुत्रों और परिवार से अन्य सभी सदस्यों से मुलाकात की। विधायक ने घटना पर गहरा दुखः व्यक्त करते हुए परिवार से ढ़ाढ़स बांधा और घटना के संबंध में परिजनों, ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों चर्चा की।