जिले में माचक नदी पर पुल नहीं होने से मगरधा और रतनपुर सहित दर्जनों गांवों के लोग परेशान हैं। जिला बनने के 27 साल बाद भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है। बारिश के मौसम में स्कूली बच्चों को जर्जर नाव से नदी पार करनी पड़ती है। पहले बच्चे तेज बहाव में पैदल ही नदी पार करते थे। मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन ने नाव की व्यवस्था की, लेकिन वह भी सुरक्षित नहीं है।