रायसेन के महामाया चौक पर श्री हिंदू उत्सव समिति ने रविवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में रमसिया, सैंडोरा, धनियाखेड़ी और सुराई टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता शाम 4 बजे से शुरू हुई। शुरुआत में मटकी 40 फीट की ऊंचाई पर रखी गई। बाद में इसे 30 फीट तक नीचे लाया गया। टीमों को पर्ची के माध्यम से मटकी फोड़ने का मौका दिया गया।