उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में नियमित रूप से साप्ताहिक जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया जा रहा है,ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित हो सके।इसी क्रम में आज पालकोट एवं घाघरा प्रखंडों में विशेष जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। पालकोट में कुल 06 आवेदन प्राप्त हुए।