यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले मे योगी की पुलिस और पशु कटान तस्कर के बीच हसमत नगर के जंगलो मे मुठभेड़ हुयी है। एनकाउंटर मे चन्दा कुरैसी नामक तस्कर के पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से देशी तमंचा और कई राउंड गोलिया बरामद की है, गिरफ्त आये बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है।