सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया ब्लॉक का संगलदीप गाँव राप्ती नदी के तट पर बसा हुआ है।यँहा राप्ती नदी तेजी से कटान कर रही है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसको लेकर गांव के लोग खासे परेशान हैं। हालांकि सिंचाई विभाग की लोगों का कहना है कि राप्ती नदी का जलस्तर जब तेजी से घटता है तो कटान होती है विभाग पूरा प्रयास कर रहा है कि कोई नुकसान ना हो।