अमनौर थानाक्षेत्र के फिरोजपुर सड़क किनारे स्थित पुलिया के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर शनिवार की सुबह ग्यारह बजे जेल भेज दिया। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अमनौर के अपहर निवासी करण कुमार,एहसान अली व मोहताब आलम के पास से लोडेड देशी कट्टा, चाकू व हथौरी आदि बरामद है।