जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने बताया कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदीशपुर आए थे। लेकिन बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर ना ही माल्यार्पण किए , और ना ही जगदीशपुर को पर्यटक स्थल देने की घोषणा की। राजद की सरकार इसी साल नवंबर में बनाने जा रही है। 2026 के जनवरी में मेरे द्वारा जगदीशपुर को पर्यटक स्थल घोषित कराकर। 2026 के मार्च में इसका कार्