बबीना के मुख्य तिराहे पर थाना प्रभारी की शक्ति से जाम की समस्या से मिली निजात आपको बतादे झांसी के बबीना मुख्य तिराहे पर हर दिन लगने वाले जाम से परेशान नगर वासियों को आखिरकार राहत मिल गई है थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे की शक्ति और पुलिस टीम की सक्रियता से अब तिराहे की तस्वीर बदल चुकी है जहां कभी घंटे वाहनों की कतार लगा करती थी अब बिना रुकावट आवागमन हो गया है