झांकी में नरसिंह भगवान गणेशजी को गोद में लिए हुए हैं, जिसकी सजीवता श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। इस अनोखी प्रतिमा को ग्राम गुरैया के 27 वर्षीय मूर्तिकार अभिषेक चौकसे ने तैयार किया है। झांकी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रही है, जिससे कलाकार की कला की मांग भी दोगुनी हो गई है।बौंडे परिवार पिछले 22 वर्षों से गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रहा है।