21/22 सितंबर की रात कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 के पास गाड़ी से कुचलने के मामले में फरीदाबाद पुलिस द्वारा 4 लोगों को राउंडअप कर थार गाड़ी को बरामद कर लिया है। थार गाड़ी ACP राजेश लोहान के नाम रजिस्टर है आगे पूछताछ जा रही है। आपको बता दे 21 और 22 सितंबर की रात वृंदावन से घूम कर तीन से चार दोस्त वापस आ रहे थे कि तब थार गाड़ी के द्वारा यह एक्सीडेंट किया गया