फिरोजाबाद व्यापार मंडल ने क्षीर सागर रेस्टोरेंट में सोमवार दोपहर दो बजे करीब वार्ता कर 11 सितंबर को भव्य व्यापारी सम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा की है। कार्यक्रम में व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंधी सहित कई दिग्गज अतिथि शिरकत करेंगे। स्वाभिमान यात्रा नालबंदान बाजार से शुरू होकर फिरोजाबाद क्लब पर संपन्न होगी।