सुंदरनगर नगर परिषद की सॉलिड वेस्ट साइट में गुरुवार आधी रात अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी में नगर परिषद को करीब आठ से दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि प्रथम दृष्टया में यह शॉर्ट सर्किट का मामला लग रहा है। घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी,जांच जारी है।