चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाकांत रजक ने आज गुरुवार को विधानसभा के पटल पर चास और चंदनकियारी में सर्वे सेटलमेंट एवं अन्य मुकदमों को निष्पादन के लिए मुद्दा उठाया है।समय लगभग साढ़े तीन बजे विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि चास ओर चंदनक्यारी अंचल के जटिल और लंबित समस्या सर्वे सेटलमेंट एवं धारा 87 के तहत कोर्ट में चल रहे मुकदमों के निष्पादन त्वरित।