इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि दो कॉलेजों के लगभग 25 हजार बच्चे बस,कार,वैन,बाइक और पैदल इस रोड से गुजरते है। एक साल से इसकी हालत बद से बदतर हो रही है । लेकिन कोई सुधार नहीं हो पा रहा। जबकि बीकेटी नगर पंचायत के eo का कहना है प्रस्ताव जा चुका है बजट पास होते ही काम शुरू होगा।