कजियाणा गांव से भवाना और कजियाणा गांव से टोरन खोई बघारनी रोड पर बारिश में और बारिश के बाद पहाड़ से पत्थरों और मलबे के गिरने का सिलसिला लगातार बरकरार है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला प्रदेश उप प्रधान चंचल शर्मा ने बताया कि कजियाणा गांव से भवाना गांव की ओर जाने वाले में रोड की बुरी हालत हो चुकी है। जिसे जल्द ठीक ना किया गया तो यह सड़क भी पिंजौर शहर की