सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के करहिया गांव में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे तेज गरज गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय राजपति पत्नी हरकलाल झुलस गयी । परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया।