बाराबंकी में यातायात प्रभारी श्री राम यतन ने पटेल तिराहे पर निर्धारित रूट से हटकर डग्गामारी करने वाले पांच CNG ऑटो को सोमवार करीब 2 बजे सीज कर दिया। यातायात प्रभारी ने ऑटो चालकों को निर्धारित रूट पर ही चलने की हिदायत दी।यातायात विभाग ने बाहरी जनपद के ऑटो रिक्शा चालकों पर भी कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया है।