शुक्रवार को करीब साढे दस बजे कोतवाली बागपत क्षेत्र में एक युवक के मुताबिक उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के चलते उसने अपनी गर्दन पर ब्लेड से वार किया। जिससे वह लहुलूहान हो गया। शोर शराबा पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है।