चम्बा के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित जिला चम्बा में पहली बार भारी बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ है। एक ओर जहां सड़कें, पुल, बिजली एवं पेयजल लाइनें तबाह हो गई हैं तो वहीं लोगों के मकान भी जमींदोज हो गए हैं। इस नुकसान की भरपाई करने में कई वर्ष लग जाएंगे। आपदा के बीच प्रशासन हर मोर्चे पर फेल साबित हुआ है।