बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम टीटोनिया के माध्यमिक शाला में स्कूल परिषद के अंदर घुसकर एक नशेड़ी ने एक टीचर और खाना बनाने वाली रसोइया पर जानलेवा हमला किया था जिसके विरोध में आज सोमवार को स्कूल बंद रखा गया और उसकी नाम मांग की की जल्द से जल्द नशेड़ी राजू पटेल की गिरफ्तारी की जाए