आलीराजपुर जिले के ग्राम छकतला मे कुंवरी पति रमणीया चौहान निवासी देव फलिया कडवानिया की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 5 बजे की है। कुंवरी बाई सुबह सोकर उठीं और झाडु लगाने लगीं तभी सांप ने उसके हाथ की उंगली में काट लिया। कुंवरी बाई को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दम तोड दिया।शव पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र छकतला लाया गया