नर्मदा नदी में लगातार तेज पानी के बहाव के चलते इंदिरा सागर बांध के गेट खुले हुए हैं। फिलहाल डैम के गेट से छोड़े जा रहे पानी का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। बांध परियोजना प्रशासन के मुताबिक, डैम के 12 गेट खोले गए हैं। इन्हें आधा मीटर तक ओपन किया गया है। गेट से 1488 क्यूमेक्स पानी और पावर हाउस से 3328 क्यूमेक्स पानी छोड़ रहे हैं।