बेन प्रखंड मुख्यालय में नालंदा साप्ताहिक बाजार समिति के सहयोग से साप्ताहिक बाजार की बुधवार की दोपहर 12:30 बजे शुरुआत की गई है। सोमवार को छकौड़ी बिगहा में सोम बाजार, मंगलवार को अकौना में मंगल बाजार और बुधवार को बेन में बुध बाजार का शुभारंभ किया गया।नालंदा साप्ताहिक बाजार के संस्थापक सौरव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई