बीकानेर के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय सुपर स्पेशलिटी में कार्यरत संविदा व स्थाई नर्सिंग ऑफिसरों ने गुरुवार को वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया। नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि पिछले छः महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। बजट की कमी का हवाला देकर प्रशासन वेतन जारी नहीं कर रहा, जिससे कर्मचारियों को गंभीर मानसिक और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।