हनुमानगढ़ की घग्घर नदी के नाली बैड में शुक्रवार शाम 5:00 बजे तक पानी की मात्रा में इजाफा हुआ है। इससे पहले घग्घर नदी के नाली बैड में 5000 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था, जो अब बढ़कर 5494 क्यूसेक कर दिया गया है। वही पीछे गुल्लाचिका हैड पर भी लगातार पानी की आवक में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।