बिलासपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया भरनी के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। इस घटना में कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति, बहू और एक मासूम बच्ची घायल हो गए। वही उनके पति की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार सुबह 10:30 बजे कार भरनी ओर जा रही थी।