मेरठ में बेरियाट्रिक सर्जरी कराने के बाद महिला की मौत हो गई है। न्यूटिमा अस्पताल में 11 जुलाई को बेरियाट्रिक सर्जरी कराई थी।घरवालों का आरोप है कि सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने स्टिच ठीक से नहीं लगाए, जिसके कारण उसकी बॉडी में इन्फेक्शन फैल गया।इससे मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई करने की मांग की।