आर एन ए आर कॉलेज समस्तीपुर परिसर में बुधवार को हवाई फायरिंग किया गया जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच दहशत फैल गई। फायरिंग की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस कॉलेज परिसर से एक खोखा को बरामद किया है वहीं और मामले की जांच में जुटी है। सुरक्षा गार्ड ने समय करीब2:00 बताया कि 5 से 6 लड़का था जिसके द्वारा फायरिंग किया गया है।