श्योपुर। आवदा थाना क्षेत्र के अंतर्गैत नयागांव में एक युवक को बिजली का तेज करंट लग गया जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी सूचनाकर्ता बलराम पुत्र शंकर आदिवासी ने थाने में सूचना दी कि नयागांव में समसान घाट के पास नदी किनारे कमलेश पुत्र फागू आदिवासी उम्र 38 साल सोमवार को दोपहर 12 बजे गया था कि तभी उसे बिजली का तेज करंट लग गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई ।