गुरुवार को 3 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव में बीते दिनों जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन प्रसाद ने बताया कि निजामुद्दीन, इरफान, सरफुद्दीन निवासी हरदीडाली को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल महराजगंज भेजा गया है।