खैरारी गांव में तीन बेटियां पैदा होने पर पति ने पत्नी सोनू यादव को बच्चियों सहित घर से बेघर कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति हुकुम सिंह ने दूसरी शादी कर ली है। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। स्थानीय पुलिस शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हताश सोनू यादव अपनी मां और भाई के साथ गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंची।