गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समाजसेवी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु प्रखण्ड स्तरीय जांच एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन सुबह 11 से लेकर दोपहर के 3 बजे तक किया गया l राजकीय मध्य विद्यालय बारियातू परिसर में आयोजित शिविर में रिसोर्स शिक्षक काली चरण ने बताया कि 2025- 26 के शिविर में नामित16 दिव्यांग बच्चो केबीच व्हीलचेयर,ट्राइसाइकिल आदि वितरित हुई