गुना पीजी कॉलेज में 29 और 30 अगस्त को दो दिवसीय मधुमक्की पालन के लिए उद्यानकी विभाग के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। उपसंचालक उद्यानकी विभाग KPS किरार ने बताया, किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने के उद्देश्य से जिले में मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण दिया। मुरैना आरोन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने पूरी जानकारी दी।