मेहंदिया थाना क्षेत्र के प्रभु टोला गांव में जमीन पर जबरन पानी गिराने को लेकर विवाद हो गया। मना करने पर कहासुनी बढ़ी और आरोपियों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में मधेश्वर राम, शिक्षक लाल बाबू कौशल एवं इंदिरा आवास सहायक गोरखनाथ राम शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया है।