कल्जीखाल ब्लॉक के सुनासारी गाँव निवासी पीतांबर सिंह मंगलवार को पौड़ी पहुंचे और अधीक्षण अभियंता जल संस्थान से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से 2004 तक उनके घर तक पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही थी, लेकिन वर्ष 2004 में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद से अब तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है।