मुरैना से मचकुंड जा रही ऑटो को चंबल पुल पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में ऑटो पलट गया और दर्शन जाटव की पत्नी की मौके पर मौत हो गई।पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत राजस्थान के धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया,बाद में मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया,आरोपी वाहन चालक फरार है।मृतिका का पोस्टमार्टम धौलपुर में कराया गया है।