टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में महीनों से हाथियों का झुंड खेतों में फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। रात-दिन खेतों की रखवाली करने के बावजूद फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है। हाथी किसानों के खेत में तैयार धान की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इसबार फसल काफी अच्छी हुई है। लेकिन हाथियों ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है।