रविवार को जस्वां प्रागपुर विधायक विक्रम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर के लोअर भलवाल में आपदा ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि आज लोअर भलवाल क्षेत्र में जाकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि लोअर भलवाल में भारी बारिश के चलते लोगों का काफी नुकसान हुआ है।