सरना स्पोर्टिंग क्लब झंडवाटांड़ के तत्वाधान में करमा पर्व के शुभ अवसर पर बड़की टांड़ मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से *पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि समीम अंसारी, भारत जकात मांझी परगना महल के जिला अध्यक्ष रामजी बेसरा , जिला सचिव मनोज मुर्मू, तथा शिक्षक संजुल मुर्मू, शिक्षक महादेव मुर्मू* के द्वारा फीता काट कर किया गया।