मुरैना जिले की जौरा तहसील में बने पगारा बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण इसके ऑटोमैटिक गेट खुल चुके जिसकी खुशहाली तो क्षेत्र में बनी हुई है और किसानों के लिए भी बड़ी खुशी की बात है क्यों कि इससे भूमि का जलस्तर भी बढ़ेगा, लेकिन अभी 24 गांव में अलर्ट प्रशासन जारी कर दिया है है.