आज दिनांक 26.08.2025 आरोपीगणों को धमेन्द्र उर्फ धरमू पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 23 साल निवासी बेडी थाना हंडिया शुभम पिता ईश्वरलाल विश्नोई उम्र 21 साल निवासी नहाल खेड़ा को के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद कलर की सिफ्ट कार एमपी 09 जेड डब्लू 2289 एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल जप्ती की कार्यवाही की जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।