जंगल वेरी हेलीपैड पर स्थानीय कुछ बच्चों ने जब मुख्यमंत्री सुक्खु से मुलाकात की तो बच्चों ने हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा जाहिर की जिस पर तुरंत मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को हेलीकॉप्टर के अंदर भिजवाया। इस तरह नन्हे बच्चों को हेलीकॉप्टर में भेजने से मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति प्रेम झलकता नजर आया है। बता दे कि ज़िला हमीरपुर के दौरे में सीएम आये है।