बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के पलखेड़ा उमरारी 40 वर्षीय कढीले काफी दिनों से बीमारी से परेशान था। सोमवार को वह अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ दवा लेने गया था, वापस आते समय कढीले ने नहर पर बेटे से मोटरसाइकिल रुकवाई और नहर में छलांग लगा दी। नहर का बहाव इतना तेज था कि वह पलक झपकते ही बह गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मंगलवार को शव बरामद किया।