भोपाल के भारत भवन में 7 दिवसीय मध्यप्रदेश रंगोत्सव 2025 का हुआ समापन। रंगोत्सव के अंतिम दिन मंचित हुआ हास्य और व्यंग्य से भरपूर नाटक। जो सुप्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा की कहानी ठाकुर का रूठना पर आधारित रहा। अक्षय सिंह ठाकुर के निर्देशन में – जबलपुर की रंगभारण सांस्कृतिक संस्था ने विशेष प्रस्तुति दी।