शुक्रवार रात 9:00 बजे दुमका आसनसोल मुख्य मार्ग शीला नदी के समीप मकई लदा एक ट्रक सड़क किनारे पलटी मार दी जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना का सूचना मिलते ही कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के जयजा लिया और चौकीदार तैनात की गई। जानकारी के अनुसार बिहार से मकई लादा ट्रक पश्चिम बंगाल के पनगढ़ जा रही थी ।