नकली दवा कारोबार का बड़ा खुलासा, एसटीएफ व ड्रग विभाग की संयुक्त छापेमारी में बंसल फार्मास्यूटिकल्स व हेमा मेडिकोज से 87 लाख की दवाएं बरामद की है, बिल सिर्फ 10 लाख का मिला। सन फार्मा व सनोफी ने दवाओं को नकली बताया। छापे के दौरान मालिक हिमांशु अग्रवाल ने 1 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की उसे गिरफ्तार किया है, अब तक ढाई करोड़ की बरामदगी, कई गोदाम सील किए गए है।